प्रसव के बाद महिला की मौत, लापरवाही का आरोप
फतेहपुर। प्रसव के दौरान 30 वर्षीय महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे कानपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शहर के एक निजी नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी विनोद की पत्नी रेनू का शहर के वर्मा चौराहा स्थित एचएमएस नर्सिंग होम में प्रसव हुआ था। कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ गई। जिस पर चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन पीड़िता को लेकर कानपुर गए और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर वापस आए और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के देवर प्रमोद कुमार ने एचएमएस नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसके चलते उसकी भाभी की मौत हो गई। हालांकि बच्चा सुरक्षित है।