ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर रेलवे क्रासिंग में बुधवार की रात ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर निवासी छेदीलाल यादव का पुत्र राजेंद्र सिंह यादव बुधवार की रात प्रयागराज से ट्रेन में बैठकर खागा आ रहा था। ट्रेन जब बहरामपुर रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंची तभी वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई पंकज कुमार ने दी है।
टिप्पणियाँ