25 वर्षीय युवक ने जंगल में फांसी लगाकर दी जान

25 वर्षीय युवक ने जंगल में फांसी लगाकर दी जान


- भाई ने मृतक के ससुरालीजनों पर प्रताड़ित किए जाने का मढ़ा आरोप


फतेहपुर
। थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली डेरा में गुरूवार की सुबह घर से निकले 25 वर्षीय युवक ने जंगल में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार देहुली डेरा गांव निवासी हनीफ के पुत्र तौफीक आज सुबह घर से शौचक्रिया के लिए निकला था और जंगल जाकर नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई नफीस ने बताया कि दो दिन पूर्व वह अपनी ससुराल अल्लीपुर बहेरा थाना सुल्तानपुर घोष गया था। जहां उसकी पत्नी शाइस्ता, साढ़ू, सास बबली, ससुर मुख्तार व साली ने मिलकर उसे मारापीटा था। यही नहीं उसकी बाइक व मोबाइल भी छीन लिया था। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा। जिसको कौशांबी जनपद के सैनी थाना के पास से भाई को लेकर आया। आज सुबह शौचक्रिया के बहाने वह घर से निकला था और जंगल जाकर नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई का कहना है कि पत्नी ने अपने परिवार के साथ मिलकर इतना प्रताड़ित किया कि उसने मौत को गले लगा लिया।

टिप्पणियाँ