मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत कार्यशाला एवं विद्युत भंडार केंद्र का किया निरीक्षण।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत कार्यशाला एवं विद्युत भंडार केंद्र का किया निरीक्षण।

फतेहपुर 22 सितम्बर 2023
मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत) के साथ विद्युत कार्यशाला केन्द्र एवं विद्युत भण्डार केन्द्र, मुराइनटोला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय SDO (Store), JE (Workshop) उपस्थित रहे। अनुपस्थित सहायक अभियन्ता को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। अवर अभियन्ता एवं एस०डी०ओ० से उपलब्ध टेस्टिंग मशीन की जानकारी ली गयी। साफ-सफाई की कमी दिखायी दे रही थी। खराब ट्रांसफार्मर्स के पुर्जे बिखरे हुये पाये गये। एस०डी०ओ० एवं जे०ई० को वर्कशॉप में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखने एवं क्षतिग्रस्त परिर्तकों व अन्य उपकरणों को निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित ढंग से रखवाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही स्क्रैप घोषित परिवर्तकों की नीलामी कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वर्कशाप में सामग्री की कमी से बचने हेतु उच्च स्तर से पत्राचार कर आवश्यक सामग्री का प्रबंध समय से सुनिश्चित करने हेतु कहा गया।
टिप्पणियाँ