पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ।
पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ।

फतेहपुर 19 सितम्बर 2023

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 6 या 6 से अधिक सदस्यों वाले पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ जनपद के 66, 647 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों जिनमे सदस्यों की संख्या 06 या 06 से अधिक है उन सभी को आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 05 लाख तक का प्रति परिवार / प्रति वर्ष निःशुल्क ईलाज का सौगात सरकार द्वारा दिया गया है साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी लिंक https://beneficiary.nha.gov.in/ एवं Ayushman app के माध्यम से पात्र लाभार्थी स्वयं अपनी के०वाई०सी० पूर्ण करते हुए अपना गोल्डेन कार्ड जारी कर सकते हैं इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं पंचायत भवनों में जाकर भी लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड जारी करवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को कार्ड बनाने या बनवाने में यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है। तो वो मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, में सम्पर्क कर सकते हैं । जनपद में योजनांतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों की सूची समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर उपलब्ध है ।
जनपद फतेहपुर में वर्तमान समय में योजना की स्थिति -
कुल लाभार्थी परिवार 2,63,179
कुल सदस्य 11,87,538
अभी तक जारी गोल्डेन कार्ड - 5,25,534 
उपचारित लाभार्थी 20860 
सूचीबद्ध चिकित्सालयों की संख्या - 23
टिप्पणियाँ