किसान कंपनीबाग से खरीदे सब्जी की पौध।
किसान कंपनीबाग से खरीदे सब्जी की पौध।
फतेहपुर 20 सितम्बर 2023
जिला उद्यान अधिकारी डा0 रमेश पाठक ने बताया कि राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनीबाग फतेहपुर में स्थापित मिनी सेन्टर आफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल संचालित है जिसमें सब्जी / मसाला की खेती करने वाले कृषक अपनी मनचाही प्रजाति की रोग रहित पौध बेहन तैयार करा सकते है। कृषक द्वारा बीज उपलब्ध कराये जाने की स्थिति प्रति पौध दर 1/- रू० मात्र है। यदि इच्छुक कृषक पौध कय करना चाहते है तो दर 2/- रू० प्रति पौध मात्र हैं। वर्तमान में बैगन, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, टमाटर इत्यादित की पौध तैयार है। इच्छुक कृषक मो० नं० 9452073794 या 8858090180 में सम्पर्क कर पौध क्रय करने हेतु विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
टिप्पणियाँ