बाल विकास परियोजना कार्यालय का हुआ शिलान्यास।
फतेहपुर 19 सितम्बर 2023
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह से सम्बन्धित कार्यक्रम लोक भवन ऑडिटोरियम लखनऊ से किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा पोषण से सम्बन्धित महत्व एवं गतिविधियो के बारे में विस्तार से सम्बोधित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन, सोशल मीडिया एवं यूट्ब चैनल के माध्यम से जनपद की कार्यकत्रियों, सहायिकाओं तथा लाभार्थियों द्वारा सुना एवं देखा गया। एनआईसी में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओ आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा सजीव प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, अन्नप्राशन एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को साडी/वर्दी की धनराशि का डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तांतरण किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा 171 बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं सहगोदाम का शिलान्यास एवं 1209 आगनवाडी केन्द्रों का शिलान्यास एवं 150 आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया। जिनमें जनपद फतेहपुर की 06 बाल विकास परियोजना / विकास खण्ड विजयीपुर, हथगाम, धाता, अमौली, खजुहा एवं देवमई कार्यालय का शिलान्यास एवं 03 आंगनवाडी केन्द्र विकास खण्ड हसवा का धरवासीपुर, विकास खण्ड विजयीपुर का विजयीपुर-2 विकास खण्ड धाता का भदौहा का लोकार्पण किया गया।