फतेहपुर
शांति भंग 151 सीआरपीसी की कार्यवाहीः- शांति भंग की आशंका जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से कुल 14 लोगों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गयाः-*
1-थाना थरियांव से 06 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
2-थाना हुसैनगंज से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
3-थाना मवलां से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
4-थाना कल्यानपुर से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
5-थाना जाफरगंज से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
6-थाना बकेवर से 04 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
*3. यातायात परिणामः--*
02 वाहन से 2000 रु0 शमन शुल्क व 65 वाहन का चालान किया गया ।